• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला-स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला शतरंज संघ और इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा खेल भवन खगड़ा में सोमवार को 24वीं जिला-स्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में करीब 550 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अधिकारी-सह-संघ के पदेन अध्यक्ष विशाल राज ने किया।

इस अवसर पर डीएम विशाल राज ने कहा कि शतरंज एक बेहतरीन खेल है, जिसे हर विद्यार्थी को अवश्य खेलना चाहिए। यह खेल न केवल तर्कशक्ति को बढ़ाता है, बल्कि इससे पराजयों से सहिष्णुता और धैर्य भी विकसित होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए शतरंज के महत्व पर जोर दिया।

कार्यक्रम में उपाधीक्षक (शारीरिक शिक्षा) प्रह्लाद कुमार, संघ की कार्यकारी अध्यक्ष ए. कविता जूलियाना, उपाध्यक्ष दीप कुमार, मोहम्मद तारीक अनवर, श्रीमती रिंकी झा, बासुकी नाथ गुप्ता, पदम जैन, महासचिव शंकर नारायण दत्ता, वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी संबोधित किया। उन्होंने शतरंज के शैक्षणिक और मानसिक विकास में योगदान पर प्रकाश डाला।

इस प्रतियोगिता के पहले दिन 4, 5, 7, और 9 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिका खिलाड़ियों के बीच अलग-अलग प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं।

  • चैंपियन: विजोय पाल, विदिशा दास, प्रियांश आनंद, मैशा रहमानी
  • रनर-अप: जैद रहमान, लावण्या कर्मकार, युग सिन्हा, प्रियांशी कुमारी
  • तीसरा स्थान: अर्णव राज, आतीका अनवर, जियांश साह, अक्सा फातिमा

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और आयोजन सचिव एवं चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अगले रविवार को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *