राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यालय वेश्म में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कार्य संस्कृति को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य विभागीय कार्यों में दक्षता, अनुशासन, पारदर्शिता एवं जवाबदेही को और बेहतर बनाना रहा।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी विभागों से प्राप्त रिपोर्टों की गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया:
- कर्मियों की कर्म पुस्तिका (Service Book) का अद्यतन
- संचिकाओं का निष्पादन एवं प्रस्तुतीकरण
- बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली की नियमितता (विशेष रूप से सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी तथा कार्यालय प्रधान)
- नीलाम पत्रवाद और माननीय न्यायालयों में लंबित वादों की स्थिति
- आपदा प्रबंधन, एसी/डीसी विपत्र, तथा
- सूचना का अधिकार, लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग के संदर्भ में लंबित मामलों की स्थिति
- सीपी ग्राम, सीएम डैशबोर्ड, जनता दरबार से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण
- सेवांत लाभ, लोक शिकायत, अनुशासनात्मक कार्यवाही तथा
- अंतर-विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) व अन्य प्रतिवेदनों की स्थिति
जिला पदाधिकारी द्वारा दिए गए प्रमुख निर्देश:
- नो डयूज प्रमाण पत्र से जुड़े लंबित कार्यों को शीघ्रता से निष्पादित करने के निर्देश।
- बॉडी वारंट की रिकवरी को प्रभावी, विधिसम्मत एवं समयबद्ध ढंग से क्रियान्वित करने की आवश्यकता पर बल।
- वॉरंट निष्पादन हेतु एक मानकीकृत प्रारूप तैयार कर उसी अनुरूप कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश।
- लंबे समय से लंबित वादों को प्राथमिकता पर निपटाने हेतु विभागीय स्तर पर सतत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश।
- पंजी-10 की नियमित जांच कर यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि सभी प्रविष्टियाँ पूर्ण एवं शुद्ध हों।
- ट्रेसलेस वादों का सार्वजनिक विज्ञापन कर विधिसम्मत समापन सुनिश्चित किया जाए।
- धारा 53 के अंतर्गत लंबित वादों में से कम-से-कम 50% वादों को एक सप्ताह के भीतर निष्पादित करने का निर्देश।
बैठक के अंत में डीएम श्री विशाल राज ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग निर्धारित समय-सीमा में कार्य निष्पादन सुनिश्चित करे एवं कार्य संस्कृति में निरंतर सुधार लाने हेतु व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करें।
बैठक में डीडीसी श्री स्पर्श गुप्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री जफर आलम, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-ओएसडी श्री कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।