• Fri. Dec 26th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में मिशन शक्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज समाहरणालय में जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में मिशन शक्ति के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं सतत अनुश्रवण को लेकर जिला स्तरीय समिति की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में किया गया, जिसमें महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सखी वन स्टॉप सेंटर, हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन, पालना घर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित सामर्थ एवं संबल योजनाओं के सुचारू संचालन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिलाओं को योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी ढंग से मिले, इसके लिए आपसी समन्वय को और मजबूत किया जाए।

इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक शहबाज़ आलम ने मिशन शक्ति योजना की रूपरेखा और उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि यह भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका लक्ष्य महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को एकीकृत कर उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा से जोड़ा जा रहा है।

बैठक में बताया गया कि मिशन शक्ति योजना का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, हिंसा की घटनाओं पर रोक लगाना तथा महिलाओं में आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को बढ़ावा देना है। जिला स्तर पर इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।

वर्तमान में किशनगंज जिले में वन स्टॉप सेंटर, हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन, पालना घर एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का सफल संचालन किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने इन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए और संबंधित विभागों को बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा।

बैठक में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS) सह नोडल पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास निगम, जिला योजना पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, बाल संरक्षण इकाई एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रतिनिधि, जिला अभियोजन पदाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, स्वास्थ्य एवं जीविका विभाग के जिला प्रोग्राम प्रबंधक, पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि, भारतीय समृद्धि विकास संगठन एवं जन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रोशनी परवीन सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *