• Thu. Jan 15th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के क्रम में जिला स्तरीय स्वीप कोर कमिटी की बैठक संपन्न।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2025 के आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में स्वीप (सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रोरल पार्टिसिपेशन) कोर कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में किया गया।

बैठक में स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारियों, सभी संबंधित विभागों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका की उपस्थिति रही।

बैठक का उद्देश्य किशनगंज जिले में मतदाता जागरूकता और भागीदारी बढ़ाने हेतु रणनीतियों पर चर्चा एवं कार्ययोजना को अंतिम रूप देना था। यह उल्लेखनीय है कि जिले में मुस्लिम बहुलता (68%), साक्षरता दर (55.46%), और ग्रामीण जनसंख्या (90.47%) के मद्देनज़र विशेष अभियान आवश्यक हैं। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष चर्चा हुई: प्रमुख बिंदु:

  1. मतदाता पंजीकरण पर ज़ोर: विशेष रूप से 18-19 आयु वर्ग, महिलाओं, प्रवासी मजदूरों, पीडब्ल्यूडी तथा पीवीटीजी समुदायों के बीच पंजीकरण बढ़ाने हेतु घर-घर बीएलओ दौरा, एनवीएसपी पोर्टल व 1950 हेल्पलाइन के प्रचार की रणनीति तय की गई।
  2. कम मतदान वाले क्षेत्रों में लक्षित हस्तक्षेप – वीटीआर (वोटर टर्नआउट रेट) में सुधार हेतु इन क्षेत्रों में चौपाल, चुनावी पाठशाला और नुक्कड़ नाटकों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
  3. मल्टीमीडिया जागरूकता अभियान:

होर्डिंग/बैनर – NH-31, रेलवे स्टेशन, चाय बागान जैसे सार्वजनिक स्थलों पर लगाना।

मोबाइल वैन – एलईडी स्क्रीन के माध्यम से ईवीएम/वीवीपैट डेमो एवं शैक्षिक वीडियो का प्रसारण।

सोशल मीडिया अभियान – फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम के ज़रिए युवाओं को जागरूक करना।

रेडियो/टीवी स्पॉट – हिंदी, उर्दू, बंगाली व सुरजापुरी भाषाओं में मतदाता संदेश प्रसारित करना।

  1. विशेष दिवसों पर आयोजन: स्वतंत्रता दिवस, श्रावणी मेला, युवा दिवस आदि अवसरों पर मतदाता शपथ, रैली, सेल्फी प्वाइंट, और पीडब्ल्यूडी रैली जैसे आयोजन कर जनसहभागिता बढ़ाने की योजना बनाई गई।
  2. अन्य विभागों का समन्वय: शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, कृषि, जीविका, आंगनवाड़ी इत्यादि विभागों के सहयोग से स्वीप गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने 50 प्रतिशत से कम वोटर टर्नआउट वाले जगहों को चिन्हित कर उसको अलग से रिव्यू कर वोटर टर्नआउट बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि 2025 विधानसभा आम चुनाव में किशनगंज का मतदान प्रतिशत बढ़ाकर 75% तक लाने के लिए सभी विभाग समन्वित प्रयास करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे मतदाता जागरूकता को एक जनांदोलन का रूप दें और प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु हरसंभव प्रयास करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *