राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
जिला शतरंज संघ और उसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा खेल भवन खगड़ा में 27 जनवरी से चल रही 24वीं जिला-स्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन महिला शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ की गई। इसमें जिले की कुल 34 महिला शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं कार्यक्रम के संयोजक तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि इन महिला खिलाड़ियों के बीच कुल 6 चक्र का खेल संपन्न करवाया जाएगा। खेल के दूसरे चक्र की समाप्ति पर धान्वी कर्मकार, मोनिका शर्मा, सिद्धि सेठिया, तराशा कुमारी, धानी अग्रवाल, प्रियांका शर्मा, सानिया परवीन एवं श्रेया संकल्प 2-2 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। वहीं, श्रुतिका दास एवं जयश्री प्रभा 1.5-1.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
इसके अलावा, दिव्यांशा रंजन, दृष्टि दिया प्रामाणिक, वैष्णवी कर्ण, कुमारी जिया, मलका फात्मा, मायरा रंजन, पलचीन जैन, पीहू रीवा अग्रवाल, अन्वेषा बनर्जी, कस्तूरी प्रभा, कुबेरी केसरी, लिसा साह, रिया गुप्ता, सबा परवीन एवं रिया साहा 1-1 अंक अर्जित करने में सफल रहीं।
उल्लेखनीय है कि यह शतरंज प्रतियोगिता बोर्जेस डायग्नोस्टिक सेंटर, विजय मार्बल्स, हसन ब्रदर्स, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, स्पीड किड्स, किडजी एवं माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, साथ ही मोहम्मद कलीमुद्दीन, मोहम्मद तारिक अनवर, सुनील कुमार जैन, पदम जैन एवं श्रीमती रिंकी झा के सहयोग से आयोजित की जा रही है।