राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में दुर्गा पूजा को लेकर जिला पदाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, अग्नि सुरक्षा और अन्य आवश्यक सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। उन्होंने पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, अग्निशमन यंत्र उपलब्ध कराने और बालू की बाल्टी रखने का निर्देश दिया।
साथ ही, उन्होंने श्रद्धालुओं से शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की।