Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला पदाधिकारी ने महादलित टोला में चौपाल लगाकर किया मतदान जागरूकता का आह्वान।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

लोकतंत्र के महापर्व मतदान को सफल बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 स्थित महादलित टोला में जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में एक जागरूकता चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम SVEEP अभियान के तहत मतदाता जागरूकता को सशक्त बनाने की दिशा में किया गया एक महत्वपूर्ण प्रयास था।

चौपाल के दौरान जिला पदाधिकारी ने स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार प्रत्येक नागरिक की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से अपील की कि सभी मतदाता किसी भी प्रकार के लोभ, भय या दबाव से मुक्त होकर निडरता के साथ मतदान करें।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को मतदान में बाधा पहुँचाने या भय दिखाने की स्थिति उत्पन्न होती है, तो वह तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या – 06456-225152) पर सूचना दें। प्रशासन द्वारा ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने इस अवसर पर “मतदान अवश्य करें” हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी की, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी, अन्य विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। चौपाल का उद्देश्य न केवल मतदान प्रतिशत बढ़ाना था, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक लोकतांत्रिक चेतना पहुँचाना भी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *