सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को पूर्वाह्न 10:30 बजे से समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने व्यक्तिगत रूप से जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं एवं शिकायतों से उन्हें अवगत कराया। प्राप्त आवेदनों पर जिलाधिकारी द्वारा गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को नियमानुसार शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आमजनों से जुड़ी सभी शिकायतों का समयबद्ध निष्पादन जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं से संबंधित लिखित आवेदन के साथ प्रत्येक शुक्रवार को निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपनी बात रख सकते हैं।

प्रशासन द्वारा यह भी आश्वस्त किया गया कि जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त सभी शिकायतों पर नियमों के अनुरूप त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
इस अवसर पर कार्यालय सहायक श्री दीपक कुमार झा भी उपस्थित रहे।
