सारस न्यूज़, किशनगंज।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर (EDC) का उद्घाटन किया। यह केंद्र अनुमंडल कार्यालय परिसर, किशनगंज में स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कार्यप्रणाली से परिचित कराना और मतदान प्रक्रिया में विश्वास एवं पारदर्शिता को बढ़ाना है।
शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने स्वयं बैलेट यूनिट का बटन दबाकर डमी वोट डालने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया और वीवीपैट से प्राप्त पर्ची का मिलान करते हुए उपस्थित लोगों को मशीनों के पारदर्शी और सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह पहल भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जा रही है, ताकि मतदाता पूरी पारदर्शिता से मतदान के प्रत्येक चरण को समझ सकें।

प्रदर्शन केंद्र की प्रमुख बातें:
- यह केंद्र प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा।
- प्रशिक्षित कार्मिकों द्वारा “हैंड्स-ऑन” प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें नागरिक ईवीएम और वीवीपैट को स्वयं प्रयोग कर सकेंगे।
- यह केंद्र किशनगंज, बहादुरगंज, ठाकुरगंज और कोचाधामन – चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए एकीकृत रूप से संचालित किया जा रहा है।
- केंद्र का संचालन 15 जुलाई 2025 से लेकर निर्वाचन घोषणा तक किया जाएगा।
EDC की विशेषताएँ:
- केंद्र को सुसज्जित साईनेज, बैनर और स्टैंडी से चिन्हित किया गया है ताकि आम नागरिक आसानी से पहचान सकें।
- केवल FLC OK ईवीएम एवं वीवीपैट का उपयोग किया जा रहा है, जिन्हें EMS 2.0 पोर्टल पर “Under T&A” श्रेणी में पंजीकृत किया गया है।
- सभी मशीनों पर पीले रंग का “Training/Awareness” स्टिकर लगाया गया है और इनमें डमी बैलेट पेपर एवं चुनाव चिह्न लगे हैं।
- केंद्र पर आने वाले प्रत्येक नागरिक का नाम व विवरण हस्ताक्षर रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा।
- हर सप्ताह की शनिवार तक केंद्र की गतिविधियों की रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी।
- डेमोंस्ट्रेशन के बाद वीवीपैट पर्चियों का विधिवत निस्तारण किया जाएगा।
- नागरिकों के अनुभवों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी, जिसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर CEO Bihar और ECI को टैग करते हुए साझा किया जाएगा।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनिकेत कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी की अपील:
श्री विशाल राज ने जिलेवासियों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र पर पहुँचकर प्रशिक्षण प्राप्त करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।