राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज: जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में आम नागरिकों की समस्याओं व शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने प्रशासनिक, सामाजिक व व्यक्तिगत समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसुविधाओं से संबंधित सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा और किसी भी नागरिक को अनावश्यक परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
हर शुक्रवार सुबह 10:30 बजे खुली जनसुनवाई
आम जनता की समस्याओं को प्रभावी रूप से हल करने के लिए प्रत्येक शुक्रवार सुबह 10:30 बजे कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इच्छुक नागरिक अपनी शिकायतों से संबंधित आवेदन लेकर सीधे जिलाधिकारी से मिल सकते हैं और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग कर सकते हैं।
प्रशासन की ओर से जनता को आश्वासन
इस दौरान कार्यालय सहायक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने शिकायतों को व्यवस्थित रूप से दर्ज किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित के मामलों में प्रशासन पूरी तरह तत्पर है और पारदर्शिता के साथ सभी शिकायतों का उचित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।