सारस न्यूज़, किशनगंज।
किसानों के पंजीकरण की अंतिम तिथि कल
जिलाधिकारी श्री विशाल राज, भा.प्र.से. (IAS) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले की विभिन्न पंचायतों में संचालित फार्मर रजिस्ट्री विशेष शिविरों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने किसानों के ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री से जुड़े कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कैम्पों में उपलब्ध संसाधनों, तकनीकी व्यवस्था एवं किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि पंजीकरण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा न आए और किसानों को समय पर सेवा मिले।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसानों का ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि कैम्पों में आवश्यक उपकरण, इंटरनेट सुविधा और मानव संसाधन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए ई-केवाईसी और किसान पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। इसी उद्देश्य से पंचायत स्तर पर विशेष फार्मर रजिस्ट्री कैम्प लगाए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से किसानों की डिजिटल पहचान तैयार की जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी, सटीक और समय पर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने जिला एवं प्रखंड स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंजीकरण कार्य की नियमित निगरानी की जाए, ताकि कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।
