• Sat. Dec 20th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भू-अर्जन मामलों में तेजी के निर्देश, भुगतान प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने पर जोर।

ByHoor Fatma

Dec 20, 2025 #बैठक

सारस न्यूज़, किशनगंज।

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला भू-अर्जन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण, रैयतों को किए गए भुगतान और लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई।

टेढ़ागाछ गाइडबांध परियोजना पर चर्चा करते हुए जिला पदाधिकारी ने शेष बचे रैयतों की सूची शीघ्र तैयार करने और भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब तक 9 रैयतों को लगभग ₹41 लाख का भुगतान किया जा चुका है। जिला पदाधिकारी ने आगामी एक सप्ताह के भीतर 15 एकड़ भूमि से संबंधित भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिन रैयतों का एल.पी.सी. (LPC) जारी हो चुका है, उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ शीघ्र भू-अर्जन कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया, ताकि भुगतान में अनावश्यक विलंब न हो। साथ ही एल.पी.सी. की प्रतियां रैयतों को उपलब्ध कराने, भू-अर्जन कार्यालय में एल.पी.सी. मंगाने तथा अमीन के माध्यम से सत्यापन कराए जाने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त, भू-अर्जन पदाधिकारी को प्रतिदिन संध्या समय लंबित मामलों की समीक्षा करने को कहा गया।

जिला पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि एल.पी.सी. प्राप्त होते ही भुगतान की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जाए और सभी लंबित मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के भीतर कर लिया जाए। बैठक में यह भी बताया गया कि बहादुरगंज–टेढ़ागाछ सड़क चौड़ीकरण परियोजना के अंतर्गत अब तक ₹5 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।

रैयतों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला पदाधिकारी ने सप्ताह में कम से कम एक बार कैंप आयोजित करने तथा किशनगंज मुख्यालय में नियमित कैंप लगाने के निर्देश दिए। कुछ रैयतों के आवश्यक दस्तावेज अभी तक प्राप्त नहीं होने की जानकारी दी गई, जिस पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित रैयतों से कागजात शीघ्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *