• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिलाधिकारी ने बढ़ते सड़क हादसों का लिया संज्ञान, सभी बीडीओ/बीपीआरओ को सड़क सुरक्षा की जागरूकता बढ़ाने का दिया निर्देश।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं तथा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में सभी जिला स्तरीय और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी जैसे बीडीओ, अंचल अधिकारी, बीपीआरओ, ईओ आदि उपस्थित थे।

बैठक में पूर्व के निर्देशों के अनुपालन के साथ-साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं और कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने बैठक में जिला निर्वाचन कार्यालय, जिला विधि शाखा, शिक्षा, जिला आपूर्ति, PHED, पथ प्रमंडल, राजस्व और भूमि सुधार विभाग, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण, जिला सांख्यिकी कार्यालय, जिला सामाजिक सुरक्षा, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम एवं अन्य विभागों की भी समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ/बीपीआरओ को बढ़ते हुए सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिया कि सभी मुखिया को ट्रैफिक नियम चार्ट उपलब्ध कराएं और हर मीटिंग में सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता फैलाने का कार्य करें। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में ट्रैफिक नियम चार्ट लगाए जाएं ताकि बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़े। जिलाधिकारी ने बताया कि किशनगंज में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है और इसमें त्वरित सुधारात्मक हस्तक्षेप की जरूरत है।

जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ/बीपीआरओ को स्मार्ट मीटर के लिए प्रखंडों में मुखिया और वार्ड मेंबर के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बीडीओ/बीपीआरओ को पंचायत सरकार भवन की मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया और सख्त चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीण स्ट्रीट लाइट के कार्यों की भी समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप से संबंधित एनओसी के लंबित मामलों का संज्ञान लिया और त्वरित निष्पादन का आदेश दिया।

ICDS के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता की स्थिति की भी समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की भी समीक्षा हुई और जिलाधिकारी ने इन योजनाओं के जिले में उपलब्धता प्रतिशत में सुधार लाने का निर्देश दिया। राशन कार्ड निर्गत हेतु आवेदन से संबंधित प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गई।

राजस्व और भूमि सुधार विभाग की समीक्षा में पाया गया कि ऑनलाइन म्यूटेशन के मामलों का निष्पादन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि म्यूटेशन के लंबित मामलों, जो 75 दिनों से अधिक पुराने हैं, उनका त्वरित निष्पादन किया जाए।

बैठक में पथ निर्माण, पशुपालन, कृषि, नगर निकाय आदि के कार्यों की भी गहन समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड, पीएमओ पोर्टल, सीपीग्राम पोर्टल, लोकसभा/विधानसभा से प्राप्त प्रश्न/आश्वासन/निवेदन/शून्यकाल से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया।

बैठक में सभी सीओ उपस्थित थे ताकि लंबित भू-अधिग्रहण, अतिक्रमण वाद, भूमि विवाद, राजस्व, आपदा आदि से संबंधित कार्यों का त्वरित गति से निपटारा किया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी तुषार सिंगला के साथ उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (प्रशिक्षु) आतिफ इक़बाल, अनुमंडल पदाधिकारी और अन्य संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, ईओ आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *