सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारियों को लेकर किशनगंज जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक पूर्वाह्न 11:00 बजे समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में हुई, जिसमें जिले में निर्वाचन से जुड़े सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी तथा निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कोषांगवार निर्वाचन कार्यों की बारीकी से समीक्षा की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कोषांगों को तत्काल प्रभाव से सक्रिय करें तथा उन्हें सौंपे गए कार्यों का त्रुटिरहित एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चुनाव से संबंधित तैयारियों की नियमित अंतराल पर कोषांगवार समीक्षा की जाएगी। सभी नोडल पदाधिकारियों की इसमें अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। यदि किसी कारणवश नोडल पदाधिकारी अनुपस्थित रहते हैं, तो उनकी अनुपस्थिति में सहायक नोडल पदाधिकारी बैठक में भाग लेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है और उनके कार्यों की लगातार निगरानी की जाएगी।