• Thu. Dec 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला पदाधिकारी ने पंचायत संसाधन केंद्र का किया निरीक्षण।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

सोमवार को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा द्वारा पंचायत राज विभाग अंतर्गत डीपीआरसी अर्थात जिला पंचायत संसाधन केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को जल्द से जल्द डीपीआरसी केंद्र के संचालित कराने हेतु निर्देश दिया।

पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण समयबद्ध एवं निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। पंचम राज्य वित्त आयोग के अनुशंसा के आलोक में पंचायत के सशक्तिकरण के लिए राज्य स्तर पर राज्य पंचायत संसाधन केंद्र एवं राज्य के प्रत्येक जिले में जिला पंचायत संसाधन केंद्र स्थापित करने का निर्णय राज्य सरकार के द्वारा लिया गया है। राज्य प्रशिक्षण केंद्र में जहां मुख्यतः गुणवत्ता पूर्वक प्रशिक्षण के उद्देश्य से नीति निर्माण अनुसंधान एवं संसाधन सामग्री आदि विकसित की जाएगी वहीं जिला पंचायत संसाधन केंद्र के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायत एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों को अधिनियम में प्रावधानित विषयों तथा कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन संस्थानों में प्रशिक्षण के साथ-साथ अनुसंधान अभिलेखों के प्रलेखन के कार्य भी किए जाएंगे। इन प्रशिक्षण केंद्र का उपयोग सरकार के अन्य विभागों द्वारा भी अपने विषय से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी किया जा सकेगा। यह सभी कार्य परियोजना निर्देशक तथा प्राचार्य के निर्देशन में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत संसाधन केंद्र में पूंजी व्यय एवं रखरखाव लागत का प्रावधान किया गया है।

जिला पंचायत संसाधन केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी तुषार सिंगल के साथ जिला परिषद के सीईओ सह उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जफर आलम, अनुमंडल पदाधिकारी लतीफ उर रहमान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार के साथ भवन प्रमंडल के अभियंता जहांगीर आलम तथा स्थानीय क्षेत्र अभियांत्रिकी के अभियंता अभिषेक आनंद के साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *