• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सात निश्चय योजनाओं की प्रगति पर जिला समीक्षा बैठक संपन्न।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सात निश्चय की समीक्षा बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई।

बैठक में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल (ग्रामीण और शहरी), सोलर स्ट्रीट लाइट, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (ग्रामीण और शहरी) से संबंधित योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।

डीआरसीसी में अब तक कुल 6512 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 4947 स्वीकृत और 4881 पर एकरारनामा हस्ताक्षरित हुए। ऋण की अगली किस्त हेतु 2235 आवेदनों की अनुशंसा की गई। जिले में लक्ष्य 43873 है, जिसमें से अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं।

किशनगंज जिले में 48126 का लक्ष्य है। अब तक 21767 आवेदकों को प्रशिक्षित किया गया। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। कुल 1769 वार्डों के 270981 घरों को नल-जल सुविधा से अच्छादित किया गया है।

1250 वार्डों में 13750 सोलर स्ट्रीट लाइट लक्षित थीं, जिनमें से 10115 अधिष्ठापित और क्रियाशील हैं। 1755 लक्षित वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और 119 डब्ल्यूपीयू इकाइयों का निर्माण हुआ है।

75 वार्डों में 37828 घर लक्षित थे, जिनमें से 35324 को नल-जल सुविधा दी गई। नए निर्माण में 381 घरों को जोड़ा गया। 75 वार्डों के सभी घर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सुविधा से अच्छादित हो गए हैं।

जिलाधिकारी ने बुडको को कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में उपविकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, डायरेक्टर डीआरडीए और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *