• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न, आईआरएडी- ईडीएआर पोर्टल पर मामलों की समीक्षा और प्रमुख निर्देश जारी।

ByHoor Fatma

Jun 30, 2025 #बैठक

सारस न्यूज़, किशनगंज।


जिले में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने की, जिसमें सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा और समीक्षा की गई।

बैठक में iRAD पोर्टल पर दर्ज सड़क दुर्घटनाओं के मामलों की गहन समीक्षा की गई। जानकारी के अनुसार हिट एंड रन के कुल 95 मामलों में से 57 मामलों को मुआवजे के लिए GIC को भेजा गया है, जबकि 33 मामले अयोग्य और केवल 3 मामले योग्य पाए गए। नॉन हिट एंड रन मामलों की संख्या 198 रही, जिनमें से 141 मामले न्यायाधिकरण को भेजे जा चुके हैं, 18 मामले बिना चोट के हैं, तथा 39 मामले शेष हैं।

इसके अतिरिक्त, iRAD पोर्टल पर जिले की कुल 296 सड़क दुर्घटनाएं तथा eDAR पोर्टल पर 149 मामले अब तक दर्ज किए गए हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अरुण कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 से 2025 तक लंबित प्राथमिकी सूची iRAD से प्राप्त कर ली गई है और सभी थानाध्यक्षों को eDAR पर शत-प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी दी कि विद्युत भवन के समीप ऑटो रिक्शा स्टैंड का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। वहीं पश्चिमपाली चौक से ठाकुरगंज जाने वाली सड़क पर ऑटो/ई-रिक्शा पार्किंग का निर्माण कार्य 75% पूरा हो चुका है और आगामी एक सप्ताह में पूर्ण किया जाएगा। नाला निर्माण एवं सफाई को लेकर संबंधित अतिक्रमण वाद अभी अंचल कार्यालय में विचाराधीन है।

जिलाधिकारी ने यातायात डीएसपी को हाईवे पेट्रोलिंग की सतत निगरानी और विगत छह माह व चालू माह की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी कई प्रगति रिपोर्ट सामने आई। NHAI सिल्लीगुड़ी द्वारा रामपुर स्थित बहादुरगंज मोड़ पर यू-टर्न निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसमें WMM कार्य पूर्ण हो चुका है और BC Overlaying कार्य शीघ्र शुरू होगा। वहीं NH-31 पर फरींगगोला तक पूर्वी सर्विस लेन चौड़ीकरण के लिए DPR तैयार कर M/S CE TESTING को भेजी गई है।

बस स्टैंड के पास फुट ओवरब्रिज निर्माण का प्रस्ताव भी बैठक में आया, जिसे पूर्वी सर्विस लेन चौड़ीकरण की स्वीकृति के बाद क्रियान्वित किया जाएगा।

साथ ही, एम.जी.एम. रोड से आगे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम प्रिया एचपी पम्प के निकट दोनों ओर स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।

बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *