Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश जारी।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी, किशनगंज की अध्यक्षता में आज, 17 नवंबर 2025 को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई।

आधार सीडिंग / eKYC की प्रगति संतोषजनक नहीं

बैठक के आरंभ में जिले में लाभुकों की आधार सीडिंग और eKYC की स्थिति का परीक्षण किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार—

  • 67.32% लाभुकों की आधार सीडिंग/eKYC पूर्ण
  • 32.68% लाभुकों की प्रक्रिया अब भी लंबित

जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अगली सूचना तक प्रत्येक लाभुक की आधार सीडिंग/eKYC करवाना अनिवार्य है। बैठक में यह भी बताया गया कि यदि किसी राशन कार्ड में शामिल किसी सदस्य की आधार सीडिंग/eKYC निर्धारित समय में नहीं होती है, तो उस सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटाने की कार्रवाई की जाएगी तथा उसे खाद्यान्न लाभ भी उपलब्ध नहीं कराया जाएगा

खाद्यान्न वितरण में तेजी लाने के निर्देश

माह नवंबर 2025 में जिले का खाद्यान्न वितरण प्रतिशत 27.01% दर्ज किया गया।
जिला पदाधिकारी ने इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वितरण प्रक्रिया में तेजी लाएं ताकि जिला बेहतर प्रदर्शन कर सके।

राज्य खाद्य निगम (SFC) के गोदाम से पीडीएस गोदाम तक खाद्यान्न उठाव का प्रतिशत 69.50% रहा, जिसे और बेहतर करने पर जोर दिया गया।

लंबित राशन कार्ड आवेदनों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश

नए राशन कार्ड निर्गमन की समीक्षा के दौरान पाया गया कि—

  • प्रपत्र ‘क’ के 7467 आवेदन लंबित
  • प्रपत्र ‘ख’ के 15217 आवेदन लंबित

जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को लंबित आवेदनों के त्वरित और समयबद्ध निपटारे का निर्देश दिया।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक, सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सहायक गोदाम प्रबंधक उपस्थित रहे और विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *