• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला कल्याण योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज: समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में जिला कल्याण कार्यालय एवं जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय से संबंधित एक विस्तृत समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अनुसूचित जाति/जनजाति विद्यालय व छात्रावासों की समीक्षा

बैठक के दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर 10+2 अनुसूचित जाति बालक विद्यालय, मोतिहारा, डॉ. भीमराव अंबेडकर 10+2 अनुसूचित जनजाति बालिका विद्यालय, हालामाला, एवं डॉ. आंबेडकर कल्याण छात्रावास – तुलसिया, दिघलबैंक की समीक्षा की गई। इन संस्थानों की वर्तमान स्थिति पर संतोष व्यक्त किया गया और गुणवत्ता में और सुधार हेतु संबंधित पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिए गए।

अत्याचार अनुदान योजना (वित्तीय वर्ष 2025–26)

अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अनुदान योजना के अंतर्गत इस वर्ष 6 प्राथमिकी दर्ज की गईं, जिनमें सभी का निष्पादन सफलतापूर्वक किया जा चुका है — कोई भी मामला लंबित नहीं है।
वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए ₹10.00 लाख का आवंटन प्राप्त हुआ, जिसमें से ₹9.82 लाख व्यय कर लिया गया है। शेष ₹0.18 लाख बची हुई राशि है।
इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2024–25 के 16 मामले एवं 2025–26 के 15 मामलों में कुल ₹34.42 लाख की मुआवजा राशि स्वीकृत की गई है।

सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण कार्य: प्रगति रिपोर्ट

कार्यपालक अभियंता, क्षेत्रीय अभियंत्रण संगठन, किशनगंज द्वारा निम्न प्रगति की जानकारी दी गई:

  • वित्तीय वर्ष 2022–23:
    लक्ष्य: 2 | स्थल चयन: 3 | पूर्ण: 3
  • वित्तीय वर्ष 2023–24:
    लक्ष्य: 2 | स्थल चयन: 2 | पूर्ण: 1 | 1 योजना निर्माणाधीन
  • वित्तीय वर्ष 2024–25:
    लक्ष्य: 2 | स्थल चयन: 2 | एक योजना BOQ स्तर पर | एक योजना निर्माणाधीन

मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अंतर्गत छात्रावासों की समीक्षा

मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग खाद्यान्न योजना के अंतर्गत संचालित छात्रावासों की समीक्षा की गई:

  • जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास, किशनगंज
  • अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास, डे मार्केट, किशनगंज
  • अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय, किशनगंज (वर्तमान में पूर्णिया से संचालित)

इन संस्थानों की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया गया। साथ ही आवासीय सुविधाओं और शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।

एसएससी प्री परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की समीक्षा

मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में SSC परीक्षा की तैयारी हेतु एक प्रशिक्षण बैच संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में 60 छात्राएं नामांकित हैं।
प्रशिक्षण की गुणवत्ता, परिणामों की समीक्षा और संसाधनों की उपयुक्तता पर विशेष चर्चा की गई।


जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने समस्त योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए संतोष व्यक्त किया और आगे सुधार के लिए प्रासंगिक दिशा-निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *