Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रमंडलीय आयुक्त ने विशेष गहन पुनरीक्षण एवं विधि-व्यवस्था की प्रगति की समीक्षा की।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज: जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 की समीक्षा हेतु आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 10:00 बजे समाहरणालय सभागार में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्णियाँ प्रमंडल के आयुक्त द्वारा की गई।

बैठक में गहन पुनरीक्षण से संबंधित विभिन्न कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। आयुक्त महोदय ने अब तक हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान किशनगंज पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर जिले की विधि-व्यवस्था और आगामी चुनावों की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। इसमें 17 जुलाई 2025 को पूर्णियाँ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक में बॉडी वारंट निष्पादन की स्थिति, CCA (Crime Control Act) के प्रस्तावों की प्रगति और अन्य चुनाव पूर्व संबंधित विषयों की गहन समीक्षा की गई। सभी संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में जिलाधिकारी किशनगंज समेत जिला स्तरीय अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *