Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दिव्यांशु बने राज्य शतरंज चैंपियन, जिले का नाम किया रोशन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

मोतिहारी में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सिवान, गया, नालंदा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 68 खिलाड़ियों ने भाग लिया। किशनगंज जिले की ओर से दिव्यांशु कुमार सिंह और हार्दिक प्रकाश ने प्रतिभाग किया, जिनमें दिव्यांशु ने अविजित रहते हुए चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। इस उपलब्धि से उन्होंने अपने माता-पिता और जिले का नाम गौरवान्वित किया है।

यह जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता तथा आयोजन सचिव एवं चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि दिव्यांशु रोलबाग निवासी हैं और वे डाक विभाग के कर्मी दीपक कुमार सिंह एवं श्रीमती विभा सिंह के पुत्र हैं। दिव्यांशु ने अपने माता-पिता के सहयोग, चेस क्रॉप्स एकेडमी से प्राप्त प्रशिक्षण और अपने अथक परिश्रम से अपने खेल को निरंतर निखारा है। वर्तमान में वे जिले के सर्वाधिक रेटिंग प्राप्त शतरंज खिलाड़ी हैं। उनका लक्ष्य बिहार राज्य से पहला इंटरनेशनल मास्टर (IM) बनने का है।

दिव्यांशु की इस शानदार सफलता पर मौके पर उपस्थित संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शेखर जालान, उपाध्यक्ष अतुल रौशन, सुजय मिश्रा, मानस कुमार, अंकित जैन, कार्यकारी अध्यक्ष आंची देवी जैन, युगल किशोर तोषनीवाल, डॉ. राजकरण दफ्तरी, डॉ. इच्छित भारत, धनंजय जायसवाल, ए. कविता जूलियाना, कमल मित्तल, उपाध्यक्ष उदय शंकर दुबे, मो. कलीमुद्दीन, राकेश जैन, विमल मित्तल, डॉ. एम. आलम, मनोज गट्टानी, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, आलोक कुमार, रवि राय, आसिफ इकबाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *