राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत विभिन्न अवयवों में ऑनलाइन प्राप्त कुल 55 आवेदन का चयन/अनुमोदन करने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल, वरीय वैज्ञानिक के.वी.के., कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, प्राचार्य मात्स्यिकी महाविद्यालय किशनगंज, और जिला मत्स्य पदाधिकारी उपस्थित थे।