Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के दूसरे चरण में डीएम ने किया निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

किशनगंज नगर परिषद परिसर में जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के दूसरे चरण का निरीक्षण और समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन आवेदकों ने आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए हैं, उनके नाम और विवरण नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किए जाएँ, ताकि वे समय रहते आवश्यक कागजात उपलब्ध करा सकें।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि Form-6 के तहत नया नाम दर्ज करवाने के इच्छुक पात्र आवेदकों को किसी भी 11 अनुमोदित दस्तावेजों में से कम से कम एक दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इसके लिए संबंधित अधिकारी नोटिस बोर्ड पर स्पष्ट और आसानी से समझ में आने वाली सूचना चस्पा करें, ताकि आम नागरिक समय पर जानकारी लेकर अपने आवेदन पूर्ण कर सकें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी प्रस्तुत दस्तावेजों का संधारण व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से किया जाए तथा चुनाव संबंधी कार्यों में निर्धारित समयसीमा का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *