Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला भू-अर्जन से संबंधित मामलों की डीएम ने की समीक्षात्मक बैठक।


सारस न्यूज, किशनगंज।


जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में जिला भू-अर्जन संबंधी लंबित मामलों की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई।

बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री संदीप कुमार ने अवगत कराया कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बहादुरगंज से किशनगंज तक भुगतान की प्रक्रिया प्रगति पर है तथा पिलरिंग का कार्य किया जा रहा है।

राज्य उच्च पथ संख्या-99 (SH-99) के बहादुरगंज–दिघलबैंक मार्ग में अवशेष रैयतों को मुआवजा भुगतान हेतु आवश्यक कार्रवाई के संबंध में जिला पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिनका एलपीसी अब तक निर्गत नहीं हुआ है, उनके लिए संबंधित अंचलाधिकारी को तत्काल एलपीसी निर्गत करने का निर्देश दिया गया।

महानंदा बेसिन अंतर्गत प्रस्तावित तटबंध निर्माण के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया को गति देने हेतु फ्लड कंट्रोल डिवीजन किशनगंज, कटिहार एवं सालबाड़ी को निर्देशित किया गया कि वे संबंधित अंचल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर एलपीसी निर्गत कराना सुनिश्चित करें।

अभयपुर घाट एवं असुराघाट के मामलों में अधिघोषणा तथा अधिसूचना प्रकाशित की जा चुकी है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इन मामलों में शीघ्र अवार्ड निर्गत किया जाए।

इसके अतिरिक्त, बहादुरगंज टेढ़ाघाट चौड़ीकरण योजना के अंतर्गत भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। ठाकुरगंज बाईपास से संबंधित अधिघोषणा एवं अधिसूचना पूर्व में की जा चुकी है, अब अवार्ड निर्गत करने की दिशा में तैयारी चल रही है।

इस समीक्षा बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री संदीप कुमार सहित संबंधित विभागों के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *