Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला में बिजली की समस्या को लेकर एक्शन मोड में डीएम : जिलांतर्गत शक्ति उपकेंद्रों का किया निरीक्षण।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

मंगलवार को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा बिजली की समस्याओं को लेकर किशनगंज जिला अंतर्गत विभिन्न पावर सबस्टेशन (विद्युत शक्ति उपकेंद्र) और ग्रिड सबस्टेशन का दौरा किया गया। सर्वप्रथम, जिला पदाधिकारी द्वारा हलीम चौक स्थित ग्रिड सबस्टेशन का दौरा किया गया जहां उनके द्वारा अलग-अलग पावर सबस्टेशन में कितनी विद्युत आपूर्ति की गई तथा कितनी विद्युत अनुपलब्धता रही, उससे संबंधित जानकारी ली गई। तत्पश्चात, उनके द्वारा पोठिया विद्युत शक्ति उपकेंद्र का दौरा किया गया जहां उनके द्वारा विभिन्न फीडर पर पिछले 10 दिनों में उपतब्ध कराए गए बिजली की जानकारी ली गई। वहां उपस्थित कर्मियों से पूछताछ की गई और कौन-कौन से नए फीडर का निर्माण किया जा रहा है और पिछले 2-3 दिनों में कितनी बिजली कटौती की गई है। उन्होंने निर्देश दिया की बिजली कटौती का क्षेत्रवार रोस्टर तय किया जाए ताकि जनमानस को कटौती की जानकारी पूर्व से ही हो। उसके उपरांत उन्होंने ठाकुरगंज में निर्माणाधीन ग्रिड सबस्टेशन का दौरा किया गया। वहां उपस्थित संवेदक द्वारा बताया गया कि सितंबर माह तक ग्रिड सबस्टेशन को चालू कर दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया की जल्द से जल्द उस का निर्माण संपन्न कराया जाए। इसके लिए वहां उपस्थित सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को महत्त्वपूर्ण निर्देश दिया गया। उसके उपरांत बहादुरगंज डिवीजन का दौरा किया गया जहां पर सारे सहायक विद्युत अभियंता एवं कनीय विद्युत अभियंता के साथ संवाद किया गया। उनके द्वारा बिजली आपूर्ति में हो रही समस्याओं की जानकारी ली गई और उन्हें क्षेत्र भ्रमण का निर्देश दिया गया। साथ ही, निर्देश दिया गया की सभी अभियंताओं एवं कर्मियों की सूची संपर्क सूत्र के साथ प्रदर्शित किया जाए जिससे आमजन की शिकायतों को बेहतर ढंग से संज्ञान में लिया जा सके। अंत में जिला पदाधिकारी ने टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र के निरीक्षण हेतु रुख कर लिया। भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के साथ विद्युत अधीक्षण अभियंता केवल विकास चंद्रा, विद्युत कार्यपालक अभियंता किशनगंज विशाल कुमार चौधरी, विद्युत कार्यपालक अभियंता बहादुरगंज चंद्रमोहन कुमार के साथ अन्य अभियांतगण, पदाधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *