• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में संचालित निर्माण एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना था।

बैठक में भवन निर्माण विभाग, नगर परिषद, विद्युत विभाग, लघु सिंचाई, कृषि विपणन यार्ड तथा ग्रामीण कार्य विभाग से संबंधित योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

भवन निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि ठाकुरगंज अवर निबंधन कार्यालय में आवास एवं चारदीवारी निर्माण कार्य प्रगति पर है। बहादुरगंज अवर निबंधन कार्यालय में भूमि अतिक्रमण की समस्या के कारण कार्य रुका है। जिला प्रशासन ने अंचलाधिकारी, बहादुरगंज को अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया है, ताकि कार्य शीघ्र आरंभ हो सके।

डीडीसी श्री स्पर्श गुप्ता ने भवन निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि डीएम द्वारा साप्ताहिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में सभी अंचलों से विभागीय समस्याएं समय पर साझा की जाएं।

नगर परिषद किशनगंज के कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी दी कि डुमरिया वार्ड 28 एवं 30 में छठ घाट निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इसके अतिरिक्त नगर परिषद क्षेत्र में 4000 स्ट्रीट लाइट्स लगाने की योजना है, जिनमें से 1000 लाइट्स पहले ही लग चुकी हैं। शेष लाइट्स जुलाई के पहले सप्ताह तक लगा दी जाएंगी। डीडीसी ने कार्य पूर्ण होने पर शीघ्र सूचना देने को कहा।

विद्युत विभाग की समीक्षा में बताया गया कि ठाकुरगंज और किशनगंज ग्रीड स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

लघु सिंचाई विभाग ने अवगत कराया कि कटारमनी झील का 35% और शीतला झील का 10% कार्य पूरा हो चुका है, परंतु लगातार बारिश के कारण कार्य बाधित है। डीडीसी ने दोनों स्थलों की गुणवत्ता जांच के निर्देश दिए।

कृषि विपणन यार्ड (फेज 2) के तहत 24 योजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिनमें से 20% कार्य पूर्ण हो चुका है। डीएम ने निर्देश दिया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 से पहले सभी सड़कों व नालों का कार्य पूर्ण कर लिया जाए।

ग्रामीण कार्य विभाग को अपने पूर्ण और प्रगतिशील योजनाओं की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया ताकि भौतिक सत्यापन कराया जा सके।

बैठक में खनन रिपोर्ट और रॉयल्टी भुगतान में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए।

जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने सभी विभागों को पारदर्शिता और तत्परता बनाए रखने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही की स्थिति में संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में डीडीसी श्री स्पर्श गुप्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री संदीप कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-योजना पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *