Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में आईसीडीएस और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति पर डीएम ने ली समीक्षा बैठक।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज में सोमवार को जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS) और विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

इस बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ICDS), मनरेगा पदाधिकारी, बिजली विभाग, पीएचईडी समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे। सभी प्रखंडों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक से जुड़े।

बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की सेवाओं और योजनाओं पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने जानकारी दी कि पोषण ट्रैकर एप पर आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ा शत-प्रतिशत डेटा अपलोड किया जा चुका है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि FRS eKYC से जुड़ा कार्य अगले एक सप्ताह में कम से कम 60% पूरा किया जाए। इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत टेढ़ागाछ, दिघलबैंक, सेवा और बहादुरगंज प्रखंडों में कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी गई। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का सौ प्रतिशत ऑनलाइन निरीक्षण सुनिश्चित करने को भी कहा।

समीक्षा में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा हुई। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग रवि शंकर तिवारी ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 104 परिवारों को लाभ प्रदान किया गया है। कबीर अंत्येष्टि योजना से 168 बीपीएल परिवारों को सहायता दी गई है। संबल योजना में 195 जरूरतमंदों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल वितरित की गई है। मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 10 जोड़ों को प्रोत्साहन दिया गया, जबकि मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ एक लाभार्थी को दिया गया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का लाभ योग्य लाभार्थियों तक समय पर पहुंचे। उन्होंने समयबद्धता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने पर जोर दिया ताकि लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जा सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *