नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत माधव नगर सब्जी मंडी वार्ड नंबर -05 में डीएम तुषार सिंगला एवं नगर परिषद मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान द्वारा मंगलवार को दुकानों का निर्माण कार्य का समारोहपूर्वक शिलान्यास किया गया। इसी दौरान डीएम तुषार सिंगला ने स्थानीय लोगों से कहा कि हमारे शहर में जितने भी लोग रहते हैं उनकी जो भी मूलभूत डिमांड होती है कि उनके खाने के लिए सब्जी वगैरह यह सब चीज जरूरी होती है जो हमारे जितने भी सब्जी विक्रेता है थोक में जो सामान बिक्री करते हैं वह एक तरह से समाज की सेवा ही करते हैं और हमारी जो ज़रूरतें हैं उनको पूरा करते हैं। सबको व्यवस्थित तरीके से एक जगह पर लेकर आने का कार्य किया जाएगा। ताकि एक जगह पर ही हमारा मार्केट डेवलप हो जाए एक जगह पर बैठने से ही उनका अपना भी आपस में लेन-देन आपस में जो व्यवहार वह ठीक रहता है और हमारे लोगों को भी सुविधा होती है। उनको भी सुविधा होती है एक जगह पर बैठकर अपना कारोबार करने से और इससे हमारे शहर में भी स्वच्छता और हमारे जो रास्ते हैं वह भी क्लियर होंगे और शहर में मल्टीपल अगर ऐसे जॉन बनते हैं सिर्फ एक ही वार्ड में नहीं बल्कि चार पांच जगह पर सिलेक्ट कर हम जॉन बनाते हैं तो शहर में जितने भी यहां पर हमारे थोक विक्रेता है जितने भी लोग हैं उनको सुविधा होगा एवं म्युनिसिपालिटी को भी बहुत सुविधा होगा और इसके लिए हम म्युनिसिपालिटी को बधाई भी देते हैं जहां के जो चेयरमैन साहब है जहां के इओ है जितने वार्ड मेंबर है सबको बधाई देते हैं जहां के जो लोग हैं जो इसके लिए राजी हुए हैं माने हैं जहां पर बैठेंगे उन सबको भी धन्यवाद देते हैं कि यह बहुत अच्छी पहल है और इसको आगे भी हम लोग जारी रखेंगे।
वहीं मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान ने कहा हमारा विषय था क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी और सुंदर सिटी तो सुंदर सिटी का शुरुआत हम लोग किए आपका सहयोग अपेक्षित है और हम सोचते हैं तीन से चार महीने में हमारा यह ट्रेडिंग जॉन के साथ जो कंस्ट्रक्शन का इलाका है वह पूरा होगा। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान, वार्ड पार्षद शहनाज बेगम, उप मुख्य पार्षद निखत परवीन, वार्ड पार्षद कलीमुद्दीन, जेई अबू बकर, मसले आलम, स्वच्छता निरीक्षक संजीव साह, अधिवक्ता कमलेश कुमार, मो नन्हे, दारा, मो निजामुद्दीन, वसीम अकरम खान, नूर मोहम्मद, साबिर, मो आलम, मिक्की साह, मो अजमेरा, मो जलील, मो मंजूर, मैनुद्दीन, डब्लू, वार्ड पार्षद नौसर नजरी, पार्षद प्रतिनिधि अरविंद मंडल, वार्ड नसीम धुनिया, संजय पासवान, सुशांत गोप, हरिराम अग्रवाल, निशु खान, मो अंजार आलम, फैसल अहमद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत माधव नगर सब्जी मंडी वार्ड नंबर -05 में डीएम तुषार सिंगला एवं नगर परिषद मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान द्वारा मंगलवार को दुकानों का निर्माण कार्य का समारोहपूर्वक शिलान्यास किया गया। इसी दौरान डीएम तुषार सिंगला ने स्थानीय लोगों से कहा कि हमारे शहर में जितने भी लोग रहते हैं उनकी जो भी मूलभूत डिमांड होती है कि उनके खाने के लिए सब्जी वगैरह यह सब चीज जरूरी होती है जो हमारे जितने भी सब्जी विक्रेता है थोक में जो सामान बिक्री करते हैं वह एक तरह से समाज की सेवा ही करते हैं और हमारी जो ज़रूरतें हैं उनको पूरा करते हैं। सबको व्यवस्थित तरीके से एक जगह पर लेकर आने का कार्य किया जाएगा। ताकि एक जगह पर ही हमारा मार्केट डेवलप हो जाए एक जगह पर बैठने से ही उनका अपना भी आपस में लेन-देन आपस में जो व्यवहार वह ठीक रहता है और हमारे लोगों को भी सुविधा होती है। उनको भी सुविधा होती है एक जगह पर बैठकर अपना कारोबार करने से और इससे हमारे शहर में भी स्वच्छता और हमारे जो रास्ते हैं वह भी क्लियर होंगे और शहर में मल्टीपल अगर ऐसे जॉन बनते हैं सिर्फ एक ही वार्ड में नहीं बल्कि चार पांच जगह पर सिलेक्ट कर हम जॉन बनाते हैं तो शहर में जितने भी यहां पर हमारे थोक विक्रेता है जितने भी लोग हैं उनको सुविधा होगा एवं म्युनिसिपालिटी को भी बहुत सुविधा होगा और इसके लिए हम म्युनिसिपालिटी को बधाई भी देते हैं जहां के जो चेयरमैन साहब है जहां के इओ है जितने वार्ड मेंबर है सबको बधाई देते हैं जहां के जो लोग हैं जो इसके लिए राजी हुए हैं माने हैं जहां पर बैठेंगे उन सबको भी धन्यवाद देते हैं कि यह बहुत अच्छी पहल है और इसको आगे भी हम लोग जारी रखेंगे।
वहीं मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान ने कहा हमारा विषय था क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी और सुंदर सिटी तो सुंदर सिटी का शुरुआत हम लोग किए आपका सहयोग अपेक्षित है और हम सोचते हैं तीन से चार महीने में हमारा यह ट्रेडिंग जॉन के साथ जो कंस्ट्रक्शन का इलाका है वह पूरा होगा। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान, वार्ड पार्षद शहनाज बेगम, उप मुख्य पार्षद निखत परवीन, वार्ड पार्षद कलीमुद्दीन, जेई अबू बकर, मसले आलम, स्वच्छता निरीक्षक संजीव साह, अधिवक्ता कमलेश कुमार, मो नन्हे, दारा, मो निजामुद्दीन, वसीम अकरम खान, नूर मोहम्मद, साबिर, मो आलम, मिक्की साह, मो अजमेरा, मो जलील, मो मंजूर, मैनुद्दीन, डब्लू, वार्ड पार्षद नौसर नजरी, पार्षद प्रतिनिधि अरविंद मंडल, वार्ड नसीम धुनिया, संजय पासवान, सुशांत गोप, हरिराम अग्रवाल, निशु खान, मो अंजार आलम, फैसल अहमद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Leave a Reply