सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले में चल रही अररिया-गलगलिया न्यू बी.जी. रेल लाइन निर्माण परियोजना और भारत-नेपाल सीमा सड़क निर्माण परियोजना के अंतर्गत जिन खेसरा नंबरों से भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा था, उन खेसरा की भूमि के निबंधन पर रोक लगाई गई थी।
जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने आज, 10 अगस्त 2024, को इन परियोजनाओं के अंतर्गत जिन खेसरा की अवशेष भूमि का अर्जन नहीं किया जा रहा है, उनके खरीद-बिक्री हेतु भूमि के निबंधन पर लगी रोक को हटाने का आदेश दिया है। इस आदेश के तहत जिले के सभी निबंधन कार्यालयों को इन खेसरा की भूमि के निबंधन को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
