सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में देर रात आई आंधी तूफान से दर्जनों आशियाने क्षतिग्रस्त हो गए। कहीं टीन तो कहीं फूस के छप्पर उड़ गए और कहीं कच्चा मकान ही ध्वस्त हो गया। कहीं पेड़ उखड़ कर आवासीय घर पर जा गिरा। हालांकि आंधी तूफान से कोई अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं मिली है। प्रखंड के तेघरिया, रुहीया, बड़ीजान, सोन्था, सरा य,धनसोना समेत प्रखंड क्षेत्र में आई आंधी तूफान से लोग भयभीत हो गए। आंधी तूफान से जहां एक ओर घरों को क्षति पहुंची है वहीं दूसरी ओर जगह जगह बिजली के तार टूट कर गिर जाने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गया। आंधी तूफान से किसानों का एटीएम कही जाने वाली मक्का फसल भी प्रभावित हुआ है। प्रशासन के निर्देश पर आंधी तूफान से हुई क्षति का विभिन्न पंचायतों में राजस्व कर्मचारियों के द्वारा जायजा लिया गया।