राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले दर्जनों आदिवासी महिलाएं जिला पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में न्याय की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल बिहार के नाम का किशनगंज जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला को ज्ञापन दिए। इस दौरान जनजाति सुरक्षा मंच के जिला अध्यक्ष मंगनी हेंब्रम ने बताई कि बंगाल के टीएमसी नेता शाहजहां द्वारा पश्चिम बंगाल के संदेशखाली के ग्रामीणों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। गांव की बेटियों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। ग्रामीणों के जमीनों पर जबरन कब्जा कर बेघर किया जा रहा है। तथा न्याय को लेकर राजपाल के नाम का ज्ञापन किशनगंज जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला को दिए है।