राहुल कुमार, सारस न्यूज़ किशनगंज।
शिक्षाविद् और देश के दूसरे राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में गुरुवार को पोठिया प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर में धूमधाम से मनाया गया। शिक्षकों ने भी डा.राधाकृष्णन के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में शिक्षक सह पूर्व राष्ट्रपति सर्वप्रथम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण किया गया। जबकि बच्चों ने केक काटकर इस उत्सव को शानदार ढंग से मनाया। इस अवसर पर शिक्षकों ने राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुये छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। बच्चों को शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ.राधाकृष्णन के दिखाये मार्ग पर चलने का आह्वान किया।