सारस न्यूज, बहादुरगंज (किशनगंज)
नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में मुख्य पार्षद श्रीमती सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में बजट को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-2025 का बजट पेश किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-24 में अनुमानित आय लगभग 108 करोड़ 73 लाख रुपए जबकि अनुमानित व्यय 82 करोड़ 92 लाख का बजट पेश किया गया है। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान ने कहा कि लगभग 45 करोड़ की लागत से शहर के सभी वार्डों में पक्की सड़कें व नाला का निर्माण कराया जाएगा वहीं शहर के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 20 लाख रुपए का बजट पेश किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य पार्षद श्रीमती सेहरा तहसीन, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान, उपमुख्य पार्षद श्रीमती गोसिया बानो, कार्यपालक पदाधिकारी अतिउरर्हमान, पार्षद बंटी सिन्हा, शितुल सिन्हा, संजय भारती, असरारूल हक, बिरेंद्र ठाकुर, राजू कुमार हरिजन, अबू सालिम, शहबाज अनवर, आफताब आलम, तमन्ना बेगम, शमां प्रवीण, सुनिता देवी, पार्षद प्रतिनिधि साजिद आलम,ललित कुमार सहित सभी पार्षद व नगर कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।