टेढ़ागाछ प्रखंड में बिजली व्यवस्था की समस्या काफी गंभीर हो चुकी है। कई दिनों से बिजली की आपूर्ति में लगातार रुकावटें आ रही हैं और सभी कोशिशों के बावजूद स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है। जिला पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नोर पासवान ने विद्युत शक्ति उपकेन्द्र की जांच की।
पिछले साल दो ब्रेकर पैनल में धमाका होने के बाद आग लग गई थी, जिसके कारण एग्रीकल्चर फीडर के ब्रेकर पैनल से मटियारी फीडर को बिजली दी जा रही थी। इस मंगलवार को दो और ब्रेकर पैनल जल गए, जिससे मटियारी और खजुरबाड़ी फीडर में बिजली बार-बार ट्रिप हो रही है। किसी एक फीडर में कार्य करने के लिए शटडाउन करने पर दोनों फीडर में बिजली बाधित हो जाती है। इस समस्या का समाधान पी एस एस में नया ब्रेकर पैनल लगाने से ही हो सकता है।
कनिष्ठ विद्युत अभियंता ने बताया कि मंगलवार रात से अब तक 33 केवी लाइन में 10 इंसुलेटर पिन और 11 हजार लाइन में करीब 50 इंसुलेटर पिन बदले गए हैं। साथ ही 6 ट्रांसफार्मर भी बदले गए हैं। डाकपोखर और टेढ़ागाछ फीडर में बिजली आपूर्ति सामान्य हो गई है, लेकिन खजुरबाड़ी और मटियारी फीडर को एक साथ जोड़ने के कारण समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
पिछले दिनों जिला पदाधिकारी द्वारा पी एस एस बलुआ जागीर का दौरा करने पर पत्रकारों ने पिछले साल जले ब्रेकर पैनल की जगह अतिरिक्त ब्रेकर पैनल की मांग की थी। जिला पदाधिकारी ने स्कुटिब इंजीनियर को एक सप्ताह के भीतर संबंधित अधिकारी को ब्रेकर पैनल उपलब्ध कराने का आदेश दिया था, लेकिन आदेश की अनदेखी के कारण आज प्रखंड में बिजली की समस्या बनी हुई है। फिलहाल सब पावर स्टेशन इमरजेंसी में चल रहा है। अगर इमरजेंसी ब्रेकर पैनल में भी कोई तकनीकी समस्या आती है तो एक सप्ताह तक बिजली सेवा बाधित हो सकती है।
सारस न्यूज़ टेढ़ागाछ, किशनगंज।
लोड अधिक होने के वजह से ट्रीप कर रही है लाईन।
टेढ़ागाछ प्रखंड में बिजली व्यवस्था की समस्या काफी गंभीर हो चुकी है। कई दिनों से बिजली की आपूर्ति में लगातार रुकावटें आ रही हैं और सभी कोशिशों के बावजूद स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है। जिला पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नोर पासवान ने विद्युत शक्ति उपकेन्द्र की जांच की।
पिछले साल दो ब्रेकर पैनल में धमाका होने के बाद आग लग गई थी, जिसके कारण एग्रीकल्चर फीडर के ब्रेकर पैनल से मटियारी फीडर को बिजली दी जा रही थी। इस मंगलवार को दो और ब्रेकर पैनल जल गए, जिससे मटियारी और खजुरबाड़ी फीडर में बिजली बार-बार ट्रिप हो रही है। किसी एक फीडर में कार्य करने के लिए शटडाउन करने पर दोनों फीडर में बिजली बाधित हो जाती है। इस समस्या का समाधान पी एस एस में नया ब्रेकर पैनल लगाने से ही हो सकता है।
कनिष्ठ विद्युत अभियंता ने बताया कि मंगलवार रात से अब तक 33 केवी लाइन में 10 इंसुलेटर पिन और 11 हजार लाइन में करीब 50 इंसुलेटर पिन बदले गए हैं। साथ ही 6 ट्रांसफार्मर भी बदले गए हैं। डाकपोखर और टेढ़ागाछ फीडर में बिजली आपूर्ति सामान्य हो गई है, लेकिन खजुरबाड़ी और मटियारी फीडर को एक साथ जोड़ने के कारण समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
पिछले दिनों जिला पदाधिकारी द्वारा पी एस एस बलुआ जागीर का दौरा करने पर पत्रकारों ने पिछले साल जले ब्रेकर पैनल की जगह अतिरिक्त ब्रेकर पैनल की मांग की थी। जिला पदाधिकारी ने स्कुटिब इंजीनियर को एक सप्ताह के भीतर संबंधित अधिकारी को ब्रेकर पैनल उपलब्ध कराने का आदेश दिया था, लेकिन आदेश की अनदेखी के कारण आज प्रखंड में बिजली की समस्या बनी हुई है। फिलहाल सब पावर स्टेशन इमरजेंसी में चल रहा है। अगर इमरजेंसी ब्रेकर पैनल में भी कोई तकनीकी समस्या आती है तो एक सप्ताह तक बिजली सेवा बाधित हो सकती है।
Leave a Reply