Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अवैध ऑटो स्टैंड के कारण मुख्य बाजार में लगा रहता है जाम, आमजन परेशान।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

बहादुरगंज मुख्य बाजार समेत प्रखंड क्षेत्र के कई चौक चौराहों पर अवैध रूप से खरे हो रहे ऑटो पराव के कारण आएदिन जाम की समस्या बनी रहती है। बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार झांसी रानी चौक,एलआरपी चौक, बमभोला चौक, थाना रोड सहित अन्य कई चौक चौराहों पर ऑटो चालकों की मनमानी के कारण लगातार जाम की समस्या बनी रहती है साथ ही साथ सड़क दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।वहीं मुख्य बाजार में सड़क के दोनो ओर लगी ऑटो की कतार लगे रहने से लोगों को प्रत्येक दिन घंटों जाम की समस्या का सामना करना मजबूरी बन गई है।

हालांकि पूर्व के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर कई बार अंचलाधिकारी , कार्यपालक पदाधिकारी एवम थाना अध्यक्ष को मुख्य बाजार को अतिक्रमण मुक्त कर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कहा गया था। जिसके आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज के कार्यालय वेशम में बैठक आयोजित कर जाम से निजात दिलाने हेतु अधिकारियों की एक बैठक कर रूट चार्ट एवम शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध हेतु नो एंट्री का प्रस्ताव वरीय अधिकारियों के समक्ष भेजा गया था।

परंतु विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण मुख्य बाजार झांसी रानी चौक सहित नगर क्षेत्र के अन्य चौक चौराहों पर अवैध तरीके से लगने वाले ऑटो स्टैंड के विरुद्ध कोई ठोस पहल नही की जा सकी। वहीं सूत्रों की माने तो जिला के वरीय अधिकारियों के आने की सूचना मिलते ही अधिकारियों द्वारा जाम की समस्या को हटा कर सभी चौक चौराहों पर अवैध एवम बेतरतीब तरीके से लगे वाहनों को सरकों से हटाकर अतिक्रमण मुक्त कर दी जाती है परंतु पुनः स्थिति जस की तस बनी रहती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *