Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राशि के अभाव में बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत दर्जनों विद्यालयों में 1 जनवरी से बंद हो सकता है मध्याह्न भोजन का संचालन।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

बहादुरगंज प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बहादुरगंज के माध्यम से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना), किशनगंज को एक आवेदन प्रेषित किया है। इसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि सितंबर माह के बाद से मध्याह्न भोजन योजना के तहत विद्यालयों को कोई राशि आवंटित नहीं की गई है।

स्थिति यह हो गई है कि भेंडर (आपूर्तिकर्ता) खाद्य सामग्री देने से साफ इनकार कर रहे हैं, और गैस एजेंसी भी केवल नकद भुगतान के बाद ही गैस की आपूर्ति कर रही है। ऐसी परिस्थिति में प्रधानाध्यापकों के लिए मध्याह्न भोजन का संचालन करना अत्यंत कठिन हो गया है।

आवेदन में चेतावनी दी गई है कि यदि 31 दिसंबर 2024 तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो 1 जनवरी 2025 से मध्याह्न भोजन का संचालन विद्यालयों में बंद करना पड़ेगा। प्रधानाध्यापकों ने बताया कि पहले मध्याह्न भोजन के संचालन के लिए अग्रिम राशि का आवंटन किया जाता था। लेकिन इस वित्तीय वर्ष में महीनों की बकाया राशि के कारण विद्यालयों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

आवेदन देने वालों में मोहम्मद खालिद अनवर, राजेंद्र लाल राम, अकील अख्तर, जमील अख्तर सादिक, रऊफ आलम, नसर आलम, मुश्ताक आलम, मोहम्मद इकबाल, दिनेश प्रसाद मांझी, इंद्र प्रसाद, जफर हुसैन, मोहम्मद जाकिर हुसैन, इंतसार आलम, युगल किशोर दास, दिलीप कुमार राय, तसव्वुर आलम, तौफीज आलम, इज़हार आलम, शमशाद आलम, रिजवान अहमद काज़मी, रिजवान शैदाई, इमरान अहमद काज़मी, बुद्धदेव मंडल आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *