• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

छत्तरगाछ बाजार में किराया मांगने पर ई-रिक्शा चालक पर जानलेवा हमला, युवती हिरासत में।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज।


पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत छत्तरगाछ बाजार में रविवार की शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब ई-रिक्शा चालक द्वारा किराया मांगने पर एक युवती ने धारदार हथियार से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के संबंध में सारोगोरा पंचायत के खाड़ीबस्ती बक्सा गांव निवासी ई-रिक्शा चालक सोने लाल राम ने बताया कि वे किशनगंज से चार यात्रियों को लेकर छत्तरगाछ बाजार पहुंचे थे। वहां तीन यात्रियों ने किराया दे दिया, लेकिन एक युवती किराया देने से बचने के लिए बहस करने लगी और अचानक पास की एक चिकन दुकान से धारदार हथियार उठाकर उन पर हमला कर दिया।

हमले में चालक के हाथ और उंगलियों में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को छत्तरगाछ रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पहाड़कट्टा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और हमलावर युवती को हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार युवती की पहचान रेहाना खातून, निवासी – हरदासमुनी गांव, कोल्था पंचायत (पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रही थी।

इस संबंध में पीड़ित सोने लाल राम ने छत्तरगाछ पुलिस कैम्प में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *