• Mon. Jan 12th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चेस क्रॉप्स इनामी शतरंज प्रतियोगिता में आठ खिलाड़ी पुरस्कृत।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

स्थानीय चेस क्रॉप्स अकादमी के सौजन्य से तथा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा रविवार को खेल भवन-सह-व्यायामशाला में 15 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं के लिए एक इनामी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कुल 8 खिलाड़ियों को नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट समाजसेवी एवं संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राजकरण दफ्तरी ने किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शतरंज का महत्व निरंतर बढ़ता जा रहा है। यह खेल न केवल बौद्धिक विकास करता है, बल्कि इसके माध्यम से करियर निर्माण तथा विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के नए अवसर भी उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ शतरंज को भी समान महत्व दें।

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं अकादमी प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि प्रतियोगिता में तीन दर्जन से अधिक बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम से चतुर्थ स्थान क्रमशः धान्वी कर्मकार, रित्विक मजूमदार, ऋषभ आनंद एवं नमन कुमार सिंह ने प्राप्त किया। वहीं अंडर-7 आयु वर्ग में दिव्यांका आनंद, अंडर-9 में आदर्श भास्कर, अंडर-11 में अनंत कर्ण तथा अंडर-13 आयु वर्ग में सुरोनोय दास को श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। अन्य प्रतिभागियों में जयश्री प्रभा, आयुष आनंद, तनय अग्रवाल, पलचीन जैन, अंश साहा, केशव मित्तल, सार्थक अग्रवाल, श्रीजय पाल, बृजराज धर, प्रतीक अग्रवाल सहित अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भी सराहना की गई।

विजेता खिलाड़ियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजकरण दफ्तरी द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास, मुख्य निर्णायक अंशुमन राज, अभिभावक अजीत कुमार, गौरव प्रामाणिक, पिंकी भास्कर, स्मिता दास सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *