Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज विधानसभा में चुनावी सरगर्मी तेज, चाय चौपाल में बुजुर्ग मतदाताओं ने रखी अपनी राय।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है। गांव-गांव में प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। चौपालों में बैठकों का दौर जारी है, जहां नेता वोटरों से बड़े-बड़े वादे करते हुए अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

दूसरी ओर, मतदाता भी अब पहले से ज्यादा सजग और समझदार दिख रहे हैं। वे प्रत्याशियों के वादों और कसमें परखने में जुटे हैं। इसी क्रम में रविवार को “चाय चौपाल” कार्यक्रम में किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्ग मतदाताओं ने खुलकर अपने विचार रखे।

चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि इस बार वोट उसी उम्मीदवार को मिलेगा जो किसानों के हित में ठोस फैसले ले, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाए, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करे, और नदियों के कटाव की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करे।

बुजुर्ग मतदाताओं ने साफ कहा कि वे अब केवल वादों पर नहीं, बल्कि कार्य और नीयत देखकर ही वोट देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *