मेंटेनेंस पर हर साल करोड़ों खर्च फिर भी दूर नहीं हो पा रही बिजली की समस्या।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पिछले 60 घंटे से बिजली सेवा बाधित रहने से उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है। लगातार बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का कहना है कि जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा किए गए निरीक्षण के बावजूद भी बिजली सेवा में कोई सुधार नहीं हुआ है। बिजली नहीं होने से सरकारी कार्य ठप हैं, बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, किसानों को सिंचाई में दिक्कतें हो रही हैं, और लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है।
बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से उपभोक्ताओं में नाराजगी है। हर साल मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन ट्रिपिंग और ओवरलोड की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से बिजली बाधित है, और थोड़ी हवा या बारिश होते ही कई दिनों तक बिजली गायब रहती है।
बिजली कंपनी किशनगंज के उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति का दावा करती है, लेकिन गर्मी और बरसात शुरू होते ही यह दावे फेल साबित हो जाते हैं। 12 घंटे भी लगातार बिजली सप्लाई नहीं हो पाती है। मेंटेनेंस के नाम पर ट्रांसफार्मरों में लोड और आवश्यक उपकरण आदि बदलने का कार्य किया जाता है, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं होता।
ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और उन्होंने बिजली सेवा बहाल करने की मांग की है। अन्यथा वे विभाग के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दे रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बेरुखी से लोगों का आक्रोश उनके प्रति भी बढ़ रहा है।
सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ, किशनगंज।
मेंटेनेंस पर हर साल करोड़ों खर्च फिर भी दूर नहीं हो पा रही बिजली की समस्या।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पिछले 60 घंटे से बिजली सेवा बाधित रहने से उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है। लगातार बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का कहना है कि जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा किए गए निरीक्षण के बावजूद भी बिजली सेवा में कोई सुधार नहीं हुआ है। बिजली नहीं होने से सरकारी कार्य ठप हैं, बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, किसानों को सिंचाई में दिक्कतें हो रही हैं, और लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है।
बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से उपभोक्ताओं में नाराजगी है। हर साल मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन ट्रिपिंग और ओवरलोड की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से बिजली बाधित है, और थोड़ी हवा या बारिश होते ही कई दिनों तक बिजली गायब रहती है।
बिजली कंपनी किशनगंज के उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति का दावा करती है, लेकिन गर्मी और बरसात शुरू होते ही यह दावे फेल साबित हो जाते हैं। 12 घंटे भी लगातार बिजली सप्लाई नहीं हो पाती है। मेंटेनेंस के नाम पर ट्रांसफार्मरों में लोड और आवश्यक उपकरण आदि बदलने का कार्य किया जाता है, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं होता।
ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और उन्होंने बिजली सेवा बहाल करने की मांग की है। अन्यथा वे विभाग के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दे रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बेरुखी से लोगों का आक्रोश उनके प्रति भी बढ़ रहा है।
Leave a Reply