Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नटवापारा गांव के समीप 33 हजार पावर के बिजली पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति दिनभर हुई ठप।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के नटवापारा गांव के समीप सड़क किनारे गड़े 33 हजार पावर के पांच बिजली पोल एक साथ गिरने के कारण बहादुरगंज नगर और प्रखंड क्षेत्र में दिनभर विद्युत आपूर्ति सेवा बाधित रही। इससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं व्यवसायी वर्ग के लोगों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा।

स्थानीय जानकार सूत्रों के अनुसार, बिजली पोल लगाने वाली कार्य एजेंसी की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। पूर्व में ही स्थानीय विधायक और सांसद ने किशनगंज-बहादुरगंज 33 हजार बिजली लाइन के तारों की गुणवत्ता की अनदेखी के मामले में जांच और कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया था। लेकिन विभागीय और कार्य एजेंसी की मिलीभगत से मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया, जिसका खामियाजा आज बहादुरगंज और दिघलबैंक प्रखंड के विभिन्न बिजली सबस्टेशनों से जुड़े हजारों विद्युत उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ा।

गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से मौसम प्रतिकूल बना हुआ है, जिसमें मूसलाधार बारिश और जलजमाव के कारण 33 हजार पावर से जुड़े पांच बिजली रेल पोल एक साथ उखड़ गए, जिससे कार्य एजेंसी की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।

इस संदर्भ में कनीय अभियंता बहादुरगंज अनिल कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि बारिश और जलजमाव के कारण पांच रेल पोल जड़ से उखड़कर धराशाही हो गए हैं, जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित है। विभाग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था कर शुक्रवार देर शाम तक बिजली बहाल करने का प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *