• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विदाई में छलके जज़्बात: किशनगंज ने पांच वर्षों की सेवाओं के बाद सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी को दी भावभीनी विदाई।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

जिला बाल संरक्षण इकाई, किशनगंज में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत श्री रवि शंकर तिवारी को 11 अगस्त 2025 की संध्या, जिला बाल संरक्षण कार्यालय में आयोजित एक स्नेहिल कार्यक्रम के बीच विदाई दी गई। अपने कार्यकाल में उन्होंने जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग और जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की भी जिम्मेदारी संभाली और इन दायित्वों को निष्ठा, कुशलता और ईमानदारी से निभाया।

समारोह के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके पांच वर्षीय योगदान को याद करते हुए कहा कि श्री तिवारी का कार्यकाल न केवल उत्कृष्ट कार्यों से भरपूर रहा, बल्कि संवेदनशील नेतृत्व और टीम भावना के लिए भी मिसाल बना। उनके मार्गदर्शन में बाल अधिकार संरक्षण, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और दिव्यांगजन कल्याण में जिले ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।

कई सहयोगियों ने मंच से अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके सहज स्वभाव और सहयोगी दृष्टिकोण की प्रशंसा की। विदाई में उन्हें स्मृति-चिन्ह और उपहार प्रदान किए गए। भावुक पलों के बीच कई लोगों की आंखें नम हो गईं।

अपने संबोधन में श्री तिवारी ने कहा — “किशनगंज में बिताए ये पांच साल मेरे जीवन के लिए अनमोल अनुभव हैं। यहां की टीम और जनता का सहयोग हमेशा मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहा। मैं यहां से कई मधुर यादें लेकर जा रहा हूं।”

कार्यक्रम का समापन शुभकामनाओं, स्मृति-चिन्ह भेंट और तालियों की गूंज के साथ हुआ।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *