• Thu. Dec 18th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ में 19 दिसंबर को लगेगा रोजगार सह स्वरोजगार मेला।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय परिसर में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) के अंतर्गत 19 दिसंबर, गुरुवार को रोजगार सह स्वरोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। यह मेला सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।

यह रोजगार मेला जीविका के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियाँ भाग लेकर पंजीयन करा सकते हैं। पंजीकृत अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चयनित किया जाएगा। कई कंपनियों द्वारा योग्य अभ्यर्थियों को ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

मेले में हॉप केयर (सिक्योरिटी), नवभारत फर्टिलाइजर (सेल्स), एलएनजे कंपनी, एलआईसी (बीमा), आमधनी, आगा खान फाउंडेशन सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग लेंगी। इसके साथ ही जिला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) भी युवाओं के पंजीयन हेतु मौजूद रहेगा।

जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने बताया कि मेला में युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण संस्थानों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इन प्रशिक्षण संस्थानों में युवाओं के लिए निःशुल्क आवास, भोजन और प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है।

अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कौशल रथ के माध्यम से गाँव-गाँव प्रचार किया गया। साथ ही जीविका के सामुदायिक संगठनों की बैठकों एवं जीविका दीदियों के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी युवाओं तक मेले की जानकारी पहुँचाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *