• Fri. Dec 19th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ में जीविका द्वारा रोजगार मेला, 1062 युवाओं ने कराया पंजीयन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) के अंतर्गत रोजगार, स्वरोजगार एवं मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जीविका के माध्यम से आयोजित इस रोजगार मेले में कुल 1062 युवाओं ने रोजगार प्राप्ति हेतु पंजीयन कराया, जिन्हें नियुक्ति प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चयनित किया गया है।

मेले के दौरान 167 युवाओं ने जिला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में भी पंजीयन कराया। टेढ़ागाछ जीविका प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सिक्योरिटी कंपनी हॉप केयर, नवभारत फर्टिलाइजर (सेल्स), एलआईसी (बीमा सलाहकार), ब्रजेश ऑटोमोबाइल, एलएनजे स्किल्स, आमधनी, बार-बी-क्यू, डेलहीवरी सहित कई निजी कंपनियों एवं सरकारी उपक्रमों ने भाग लिया।

रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत संचालित निःशुल्क रोजगारपरक एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों की जानकारी दी गई। इन संस्थानों में युवाओं के लिए निःशुल्क आवास, भोजन एवं प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

मेले का उद्घाटन करते हुए उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार झा ने युवाओं से रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बदलते समय में स्किल आधारित पाठ्यक्रम युवाओं के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। साथ ही, टेढ़ागाछ प्रखंड में रोजगार मेला आयोजित करने को लेकर जीविका के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने भी जिले में रोजगार एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए जीविका की भूमिका की प्रशंसा की और युवाओं से इस मेले को अपने भविष्य निर्माण के लिए उपयोगी बनाने का आह्वान किया।

जॉब मैनेजर सतीश कुमार ने जीविका द्वारा युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने हेतु किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवाओं की रुचि एवं योग्यता के अनुसार सिलाई, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिशियन, सेल्स, कंप्यूटर, सॉफ्ट स्किल आदि में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत महिला, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के युवाओं को प्राथमिकता दी जाती है।

कार्यक्रम के अंत में जीविका टेढ़ागाछ प्रखंड के बीपीएम राजेश कुमार ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर बीपीआरओ विवेक कुमार भारती, मनरेगा पीओ बीपिन कुमार सहित कई प्रखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, जीविकाकर्मी, संकुल संघ की लीडर दीदी एवं बड़ी संख्या में कैडर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *