सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में मिलेनियम स्किल्स एक्सगेसर कंपनी के कर्मियों द्वारा दर्जनों छात्रों का सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर पद हेतु बहाली प्रक्रिया के लिए विशेष शिविर लगाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, किशनगंज जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में अलग-अलग तिथियों पर मिलेनियम स्किल्स एक्सगेसर कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर पद हेतु बहाली की प्रक्रिया अपनायी जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कंपनी के रिक्रूटमेंट ऑफिसर अवधेश तिवारी एवं अवधेश मिश्रा की निगरानी में क्षेत्र के दर्जनों युवाओं की गार्ड पद एवं सुपरवाइजर पद हेतु बहाली की प्रक्रिया अपनायी गयी।
मुख्य रूप से गार्ड पद हेतु 10वीं पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, 18 से 35 वर्ष आयु सीमा, 5 फिट 4 इंच ऊंचाई एवं कम से कम 43 केजी शारीरिक वजन कंपनी की ओर से निर्धारित की गई है। वहीं, सुपरवाइजर पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, उम्र 21 से 45 वर्ष, 5 फिट 5 इंच लंबाई एवं 52 केजी वजन के साथ-साथ तीन वर्ष का अनुभव आवश्यक है।
कंपनी के रिक्रूटमेंट ऑफिसर अवधेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के नियमानुसार शिविर के दौरान चयनित सभी उम्मीदवारों को फ्रेशर के लिए सात दिन एवं अनुभवी उम्मीदवारों को तीन दिन कंपनी के ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के पश्चात चयनित सभी सुरक्षा जवानों एवं सुपरवाइजरों को 14,000 से 21,000 रुपए प्रति माह तनख्वाह पोस्टिंग एवं चयनित पद के आधार पर दी जाएगी। वार्षिक वृद्धि राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अनुसार एवं योग्यता के अनुसार अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। साथ ही, सभी सुरक्षा जवानों एवं सुपरवाइजरों को फैमिली पेंशन या वृद्धा पेंशन, ग्रेच्युटी, बोनस, पीएफ, मेडिकल ग्रुप इंश्योरेंस, निशुल्क आवास, रियायती मेस, सालाना वेतन वृद्धि एवं अन्य जरूरत के सामान उपलब्ध करवाए जाएंगे।
बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित विशेष बहाली शिविर में मुख्य रूप से सुरक्षा गार्ड पद हेतु 17 उम्मीदवार, सुपरवाइजर पद हेतु 3, हाउसकीपिंग पद हेतु 2, डाटा ऑपरेटर पद हेतु 1 एवं कॉल सेंटर कार्य के पद हेतु 1 उम्मीदवारों का चयन किया गया। इन्हें कंपनी के नियमानुसार एक सप्ताह के भीतर कंपनी के ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण हेतु रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज सुरेंद्र तांती, अंचलाधिकारी बहादुरगंज आशीष कुमार, जिला कौशल प्रबंधक छोटू साह, जिला कौशल विशेषज्ञ संतोष कुमार, निम्न वर्गीय लिपिक सुमित कुमार एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे।