राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
नगर परिषद किशनगंज की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान अनुमंडल पदाधिकारी लतीफफुर रहमान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार, नगर परिषद सिटी मैनेजर मनोज कुमार भारती तथा स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज की मौजूदगी में संचालित किया गया।
अभियान के तहत किशनगंज शहर के लाइन मस्जिद, पहाड़ी चौक, छुड़ीपट्टी और सौदागर पट्टी रोड क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। सड़क किनारे सरकारी जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया और क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त किया गया।
इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को सख्त चेतावनी दी कि दोबारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण न करें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद की यह पहल शहर की सुव्यवस्था और स्वच्छता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
