बहादुरगंज, किशनगंज।
प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए हटवाया अवैध कब्जा
नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 1, बिरनियाँ कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध रूप से सामग्री रखकर किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर सोमवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए कब्रिस्तान को अतिक्रमण मुक्त कराया। मौके पर ही अधिकारियों ने अवैध कब्जा करने वाले संबंधित परिवारों को कड़ी चेतावनी दी।
स्थानीय लोगों द्वारा कब्रिस्तान में कचरा फेंका जा रहा था
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कब्रिस्तान की जमीन पर राख, गोबर के उपले और अन्य कचरा फेंकने की शिकायत पूर्व में कब्रिस्तान कमिटी द्वारा नगर प्रशासन और जिला प्रशासन को की गई थी। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर की सफाई
सोमवार को नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर्रमान, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान, थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से सभी कचरे के ढेर को हटाकर कब्रिस्तान की सफाई कराई।
भविष्य में अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत
प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में कब्रिस्तान की जमीन पर किसी भी प्रकार का सामान न रखा जाए। यदि दोबारा अतिक्रमण की कोशिश की गई, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
