राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
मध्य निषेध अधिनियम के तहत किशनगंज शहर के एमजीएम रोड पर उत्पाद विभाग के द्वारा शराब पीने एवं शराब तसकरी के विरुद्ध जांच अभियान चलाई गई। इस दौरान बंगाल मलद्वार से 8 लीटर शराब टोटो से शराब तस्कर कादिर परवेज, पिता नूर आलम, धरमगंज माजिया बस्ती वार्ड नंबर 28 निवासी लेकर आ रहा था।
किशनगंज बिहार में प्रवेश कर रहा था। जिसे उत्पाद विभाग टीम के द्वारा रोकने का इशारा किया लेकिन टीम को देख शराब तस्कर कादिर परवेज टोटो को तेजी में भागने लगा, उत्पादक की टीम ने खदेड़ कर शराब तस्कर कादिर परवेज को पकड़ा। पकड़ने के बाद टोटो की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान टोटो से 8 लीटर शराब बरामद हुआ। मध्य निषेध अधिनियम के तहत 8 लीटर शराब के साथ शराब तस्कर कादिर परवेज को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर साथ ही टोटो को जप्त कर लिया। वही रविवार को गिरफ्तार शराब तस्कर कादिर परवेज का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराकर मध्य निषेध अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।