राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज सदर थाना सहित जिले के अन्य थानों में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया। किशनगंज सदर थाना में भी जनता दरबार आयोजित किया गया, जिसमें फरियादी अपने विवादों को सुलझाने पहुंच रहे थे। सुबह 10 बजे से ही जनता दरबार लगाया गया था। कुल चार नए मामलों में आवेदन पड़े, जिनमें नए और पुराने दो मामलों में सुनवाई हुई। दो मामलों में अगली सुनवाई की तिथि दी गई। साथ ही पुराने मामलों में एक मामला निष्पादित हुआ। अन्य मामलों में भी अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई।
सीओ राहुल कुमार और सदर थाना के अवर निरीक्षक की मौजूदगी में जनता दरबार आयोजित किया गया था। कुछ मामलों में सुनवाई के दौरान एक पक्ष के नहीं पहुंचने के कारण दूसरी तिथि दी गई। जनता दरबार में यह बात सामने आई कि एक पक्ष के नहीं पहुंचने से कुछ मामले लंबित रह जाते हैं। सीओ राहुल कुमार ने बताया कि पूर्व में पड़े आवेदन में से कुछ मामलों का निपटारा किया गया है। दोनों पक्षों की मौजूदगी में मामलों को निष्पादित किया जाता है। डीएम व एसपी के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को थानों में जनता दरबार लगाया जाता है। यह अलग-अलग थानों में आयोजित किया जाता है। दूर-दराज गांवों से भी लोग फरियाद लेकर पहुंचते हैं, जिनमें कई लोग अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं को लेकर आते हैं।
