राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर के वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड परिसर में जिला परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर नेत्र और स्वास्थ्य जांच का शिविर लगाया गया । जहां बस चालकों के आंखों की जांच की गई। परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बस , टोटो, ओटो चालकों के आंखों की जांच की गई। इंडियन रेट कोर्स सोसाइटी के सहयोग से आयोजित किया गया । इस नेत्र शिविर में बस चालकों की आंखों की जांच की जा रही है। नेत्र परीक्षण शिविर व आयोजन के संबंध में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष दो इच्छित भारत सचिव सुभाष कुमार उप मक्की शाह जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यह नेत्र शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में 300 के करीब बस चालकों का नेत्र परीक्षण करने का लक्ष्य रखा गया है। अगर उसमें किसी को चश्मा का दरकार होगा तो उसे नि:शुल्क चश्मा भी दिया जाएगा । गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 15 जनवरी से 15 फरवरी तक मनाया जा रहा है। जिसमें परिवहन विभाग के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।